फिल्म शैतान का ट्रेलर रिलीज, आर माधवन की शैतानी चाल से परिवार को बचाते दिखे अजय देवगन

News Hindi Samachar

अभिनेता अजय देवगन पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म शैतान को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें उनके साथ पहली बार आर माधवन नजर आएंगे। फिल्म में दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।बीते दिन इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया था, जिसके जरिए बताया गया था कि जल्द ही अच्छाई और बुराई के बीच जंग होगी और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

अजय दृश्यम 2 के बाद फिर सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान में अपने परिवार को हर मुश्किल से बचाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, इस बार उनका सामना शैतानी शक्तियों और काले जादू से है। शैतान बने माधवन का खूंखार अंदाज देखने लायक है। अजय से उनका यह टकराव यकीनन फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों की बेकरारी बढ़ाने वाला है।वह फिल्म में अजय की नाक में दम करते दिख रहे हैं। उधर ज्योतिका का अभिनय भी जोरदार है।

इस फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा से एक हफ्ते पहले 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। बताया जा रहा है कि इसके जरिए दर्शकों को रोमांच का जबरदस्त डोज मिलेगा और ट्रेलर देख भी यही लगता है।अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर अजय और माधवन की यह जंग क्या कमाल दिखाती है।

अजय निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे।इसके अलावा अजय के पास फिल्म मैदान है, जिसमें वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाएंगे।अजय इस साल औरों में कहां दम था नाम की एक फिल्म भी लेकर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें एक बार फिर तब्बू उनकी जोड़ीदार होंगी।अजय की फिल्म रेड 2 भी कतार में है, जिसमें उनकी जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है।

माधवन की फिल्म अमेरिकी पंडित कतार में है। इसमें उनकी जोड़ी साउथ की मशहूर अभिनेत्री मंजू वारियर के साथ बनी है।उधर फिल्म टेस्ट में वह अभिनेता सिद्धार्थ और नयनतारा के साथ दिखेंगे।सी शंकरन नायर की बायोपिक भी माधवन के खाते से जुड़ी है। इसके जरिए पहली बार उन्हें अक्षय कुमार का साथ मिला है।माधवन महान वैज्ञानिक जीडी नायडू की बायोपिक का हिस्सा भी हैं। इसके अलावा जाने-माने निर्देशक मित्रण जवाहर की फिल्म भी उनके पास है।

Next Post

विपक्ष के गढ़ में क्या खिलेगा कमल?

हरिशंकर व्यास यह भी अहम सवाल है कि क्या भाजपा किसी ऐसे राज्य में चुनाव जीत पाएगी, जहां इससे पहले वह कभी नहीं जीती है? क्या वह आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में खाता खोल पाएगी? ध्यान रहे दक्षिण भारत के पांच बड़े राज्यों में कर्नाटक में उसका वर्चस्व रहा […]

You May Like