29-30 सितम्बर को आठ राज्यों का भाजपा किसान मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर

News Hindi Samachar

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा उत्तर क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रहा है। यह आयोजन सेलाकुई के भगीरथी रिजार्ट में हुआ। 29-30 सितम्बर को आयोजित प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सत्र 29 सितम्बर को होगा।

यह जानकारी भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मान तथा प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुंडीर ने दी। उन्होंने कहा कि भगीरथी रिजार्ट सेलाकुई में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में उत्तर भारत के आठ राज्यों के 400 प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष, पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष शामिल है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिन राज्यों की भागीदारी है उनमें लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड के किसान प्रतिनिधि शामिल हैं। 14 सत्रों में विभिन्न विषयों पर इस प्रशिक्षण शिविर मंथन होगा।

उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुंडीर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तराखंड को इस प्रशिक्षण शिविर के आतिथेय का सम्मान मिला है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में भारत सरकार और प्रदेश सरकार की किसान कल्याणकारी योजना तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड अपने प्रदेश की परम्परा व संस्कृति तथा अतिथि देवभव: की परम्परा को चरितार्थ करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में किसान कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी जो किसानों तथा राष्ट्र के लिए लाभकारी होगी।

Next Post

शीघ्र पूर्ण करें मेडिकल कॉलेजों में निर्माणाधीन कार्य: डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून: चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं नर्सिंग कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाय ताकि नया सत्र शुरू होने तक निर्माणाधीन शैक्षणिक भवन एवं छात्रावास बनकर तैयार हो सके। इसके लिये संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रत्येक माह निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा […]

You May Like