नगर निकाय उप चुनाव के मतगणना कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

News Hindi Samachar

गोपेश्वर: नगर पालिका अध्यक्ष पद पर उप चुनाव के उपरांत अब 14 जून को जीजीआईसी गोपेश्वर में मतगणना होगी। मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

मतगणना कार्यों को त्रुटिरहित पूरा करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी वरुण चौधरी एवं रिटर्निंग अधिकारी अभिनव शाह के निर्देशन में सोमवार को राजकीय इंटर काॅलेज गोपेश्वर में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

नगर पालिका गोपेश्वर के 18 बूथों की मतगणना के लिए कुल छह टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सुपरवाईजर तथा दो मतगणना सहायक रहेंगे। मतगणना तीन राउंड में पूरी की जाएगी। मतगणना के लिए दो रिजर्व टीमों सहित आठ टीमें बनाई गई है। मतगणना प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी पीडी एएस भाकुनी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अर्शित गोदियाल, मास्टर ट्रेनर मनोज तिवारी, जयवीर रावत, अनूप खण्डूरी, खीम सिंह, केसी पंत, विनोद पुरोहित की ओर से कार्मिकों को मतगणना कार्यो का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान मतगणना कार्मिकों को वैध और अवैध मतपत्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें कोई भी शंका होने पर सीधे रिटर्निंग आफिसर से संपर्क करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को बेहद सर्तकता एवं सावधानी के साथ मतगणना कार्यो को ऋुटिरहित पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। मतगणना कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही व जल्दबाजी न की जाए।

Next Post

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने दिलाई मुख्यमंत्री धामी को विधायक की शपथ

देहरादून: चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी को विधायक पद की शपथ दिलाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह प्रकाश पंत भवन स्थित […]

You May Like