परिवहन निगम खरीदेगा 100 नई बसें, ऋण का ब्याज देगी सरकार

News Hindi Samachar

परिवहन निगम 34.90 करोड़ की लागत से खरीदेगा बस

देहरादून। प्रदेश में परिवहन निगम 34.90 करोड़ की लागत से 100 नई बसें खरीदेगा। वित्तीय संस्थाओं से निगम इसके लिए जो ऋण लेगा, उसके ब्याज की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। बुधवार को हुई कैबिनेट में तय हुआ कि निगम की ओर से 100 नई बसें बीएस-6 मॉडल की खरीदी जानी हैं, जिसके लिए 34.90 करोड़ वित्तीय संस्थाओं से ऋण लिया जाएगा।

परिवहन निगम की दिल्ली के लिए संचालित 540 बसों के सापेक्ष पर्वतीय क्षेत्र के लिए बीएस-06 मॉडल की 100 नई बसें खरीदी जाएंगी। कुल धनराशि के ऋण पर देय ब्याज का भुगतान (पांच वर्ष तक) अनुदान के रूप में राज्य सरकार करेगी।

Next Post

अक्षय कुमार की फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने

अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म भूत बंगला को लेकर काफी एक्साइडेट है। उनकी यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. खिलाड़ी कुमार ने अपने इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट दिया है। उन्होंने भूत बंगला की शूटिंग और रिलीज डेट का खुलासा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का […]

You May Like