भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में कला बिष्ट को 14वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

News Hindi Samachar
नैनीताल: नगर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय की संस्थापक प्रधानाचार्या स्वर्गीय कला बिष्ट की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, रश्मि नेगी व आलोक कुमार ने उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य मेहता ने कला दीदी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्रद्धेय प्रताप भैय्या द्वारा जुलाई 1964 में इस विद्यालय की स्थापना करते हुए कला दीदी को यह दायित्व दिया था। उनके अनुशासन व व्यक्तित्व का ही प्रभाव है कि उनके कार्यकाल में विद्यालय में पढ़े लोग आज भी उन्हें सम्मान के साथ याद करते हैं और उन्हें बड़ी दीदी के नाम से ही पुकारते हैं। मुख्य वक्ता रश्मि नेगी ने बताया कि कला दीदी जी ने अपनी नियमित अच्छी नौकरी छोड़कर इस विद्यालय को एक छात्र, एक अध्यापक व एक कमरे के साथ आरम्भ किया था। वर्तमान में यहां 1400 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। लगातार 8 वर्षों तक विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षाफल देने के लिए कला बिष्ट दीदी को वर्ष 1984-85 के लिए 5 सितम्बर 1985 को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। शिक्षा के क्षेत्र के साथ उन्होंने सामाजिक उत्थान व विशेषकर कर महिलाओं के उत्थान के लिए 1990 में ऑल इण्डिया वूमेंस कॉन्फ्रेन्स की स्थापना नैनीताल में की और इस संस्था की कई वर्षों तक वे संस्थापक सचिव रहीं। 1992 में इंटरनेशनल एलायंसेज ऑफ वुमन्स की पहल पर 8 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में एथेन्स (यूनान) में भी भाग लिया।
Next Post

एडलवाइस पर्सनल वेल्थ की नई शाखा का दून में विस्तार

देहरादून: वित्तीय समूह एडलवाइस पर्सनल वेल्थ ने अपने हितधारकों के लिए नई शाखा के साथ देहरादून में अपना विस्तार किया है। शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट के अध्यक्ष और पर्सनल वेल्थ के हेड राहुल जैन ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी। इस दौरान […]

You May Like