ओएलएक्स पर साइबर ठगी करने वाले मास्टर मांईड सहित दो गिरफ्तार

Joshna Aswal

देहरादूनः ओएलएक्स एप के फेमस जिंगल ओएलएक्स करो, आगे बढ़ो में खुद को भारतीय सैनिक बताकर कार सहित अन्य सामान बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइबर क्राइम गिरोह का उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। राजस्थान के मेवात से मास्टरमाइंड सहित दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों द्वारा पिछले दिनों ऋषिकेश में एक ग्राहक को कार बेचने के नाम पर 1 लाख 43 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर ठगे गए थे।

राजस्थान के मेवात जिले से एसटीएफ की गिरफ्त में आए शातिर साइबर अपराधी राहुल खान पुत्र युसूफ खान और सलमान पुत्र रुजदार उर्फ रोजेदार ओएलएक्स पोर्टल के माध्यम से पूरे भारत में भारी तादात में लोगों को सामान बेचने के नाम पर अब तक लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

यह गिरोह खुद को भारतीय सेना में नियुक्त होने जैसे बातों में गुमराह कर सस्ते दामों में कार बेचने के नाम पर लालच देकर लोगों की गाड़ी कमाई में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देता था।

एसटीएफ के मुताबिक वर्तमान में फेमस जिंगल ष्ओएलएक्स करो आगे बढ़ो के नाम पर देशभर में कई शातिर साइबर गिरोह तरह-तरह से अपनी पहचान छिपाकर सामान बेचने के नाम ओएलएक्स पोर्टल का दुरुपयोग कर रहे हैं।

इसी क्रम में राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार किए गए मास्टरमाइंड राहुल और सलमान ओएलएक्स पोर्टल में खुद को भारतीय सेना का अंग बताकर फर्जी आइडेंटिटी दिखाकर ओएलएक्स पर कार सहित अन्य सामान बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।

एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार साइबर अपराधी राहुल खान और सलमान द्वारा राजस्थान के मेवात जिले से ओएलएक्स पर आर्मी वालों के द्वारा अपने वाहन बेचने के लिए विज्ञापन डालते थे।

इतना ही नहीं पोस्ट किए गए विज्ञापन को सर्च कर आर्मी वालों की असली आईडी, कैंटीन कार्ड व स्मार्ट कार्ड सहित वाहन की फोटो रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस जैसे दस्तावेजों को डाउनलोड कर अलग-अलग मोबाइल के जरिए सभी डॉक्यूमेंट के साथ ओएलएक्स में फर्जी आईडी बनाकर विज्ञापन देते थे।

इस विज्ञापन में अपना मोबाइल नंबर देने के बाद अलग-अलग ग्राहकों से संपर्क करते और उन्हें सस्ते वाहन बेचने के नाम पर झांसा देकर वाहन डिलीवरी देने, पार्सल चार्ज के लिए पेटीएम और ऑनलाइन खातों से रुपया ट्रांसफर करा लेते थे।

Next Post

बीजेपी सरकार के चार साल पूरे, दृष्टि पत्र के आंकड़ों ने खोली पोल

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। इन चार सालों में सरकार और संगठन के दावे कितने जमीन पर उतरे, इसकी हकीकत साल 2017 में चुनावी दृष्टि पत्र को देखकर समझा जा सकता है। दृष्टि पत्र में मौजूद बिंदुवार वादों पर नजर दौड़ाएं तो अधिकतर […]

You May Like