दो कारें आपस में टकराई, छह लोग घायल

News Hindi Samachar

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

शनिवार सुबह करीब 5 बजे रघुनाथ मॉल के पास दो वाहनों में आपस में भिड़ंत हो गई। एक गाड़ी रुड़की की ओर से जबकि दूसरी गाड़ी हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रही थी। गाड़ी में करीब छह लोग सवार थे। टक्कर लगते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना बहादराबाद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अभी सभी की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि एक वाहन यूपी रोडवेज की की बसों को चेकिंग करने वाला था जबकि दूसरा यात्री वाहन हरियाणा की तरफ से आ रहा था। जो आपस में टकरा गए, जिसमें 6 लोग घायल हो गए।

Next Post

गंगा में डूबे युवक का शव 6 दिन बाद बैराज से बरामद

ऋषिकेश: गंगा में डूबे एक युवक का शव 6 दिन बाद एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह बैराज जलाशय से बरामद कर लिया। शव की पहचान राहुल मिश्रा पुत्र अरुण मिश्रा निवासी बरेली उत्तर प्रदेश है। वह जिओ कंपनी में काम करता था। गौरतलब है कि राहुल मिश्रा बीती […]

You May Like