बीएएमएस की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में दो डॉक्टर व संचालक गिरफ्तार

News Hindi Samachar
देहरादून: बीएएमएस की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में दो डॉक्टर समेत कॉलेज का संचालक को गिरफ्तार किया गया है। डिग्री आठ लाख रुपये में बेची जा रही थी। बुधवार को एसटीएफ ने दून में प्रेक्टिस कर रहे दो डॉक्टर समेत कॉलेज का संचालक दबोचा। आरोपी कर्नाटक की यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री दे रहा था। बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर का संचालक इमरान और इखलाख। इमरान भी दबोचे गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 36 लोगों के फर्जी डिग्री से उत्तराखंड में प्रेक्टिस की पुष्टि हुई। ब्लैंक डिग्री और मुहर बरामद हुई। फर्जी डिग्री से दून के प्रेमनगर और रायपुर में प्रेक्टिस करने वाले डाक्टर दबोचे गए है।
Next Post

जोशीमठ संकट: तोडफ़ोड़ अभियान रोका, मुआवजा कम मिलने से स्थानीय लोग नाराज

जोशीमठ : जोशीमठ की इमारतों में दरारें एक ओर जहां चौड़ी होती जा रही हैं, वहीं प्रशासन को विध्वंस अभियान में प्रभावित लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच एक बैठक में यह घोषणा की गई कि प्रभावित परिवारों को 1.5 लाख […]

You May Like