झील के निकट दो अज्ञात शव मिले

नई टिहरी: टिहरी झील निकट डोबरा-चांठी पुल के पास दो अज्ञात पुरुषों के शव बरामद हुए है। जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये किये गये हैं, लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। दोनों अज्ञात पुरूषों के शवों का पंचायतनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा गया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नई टिहरी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दो अज्ञात पुरुषों के शवों में एक की उम्र लगभग 60 वर्ष, कद करीब 5 फुट 5 इंच, दायें हाथ के बाजू पर गोल टैटू बना है। चेहरा व हाथ पैर की अगुलियां पानी में होने के कारण गल गयी है। शव लगभग 25-30 दिन पुराना प्रतीत होता है। मृतक के शव पर भूरे रंग की शाल व काले रंग का कपडा लिपटा है।

दूसरे अज्ञात पुरुष की उम्र लगभग 50 वर्ष। कद करीब 5 फुट 5 इंच, चेहरा पानी में होने के कारण गला हुआ है। शव लगभग 25-30 दिन पुराना प्रतीत होता मृतक पुरूष के शव पर दो टीशर्ट जिसमें से एक पीले रंग की टीशर्ट जिस पर लाल व सफेद रंग की धारियां बनी है। टीशर्ट के आगे की तरफ नीले रंग की पट्टी पर सफेद रंग के स्टार बने है और दूसरी नीले रंग की सफेद धारीदार टीशर्ट, काले भूरे रंग की चेनदार जैकेट, भूरे रंग का अण्डरवियर, काले रंग की पैण्ट पहने है। पुलिस ने इस तरह के लोगों के सम्बंध में गुमशुदगी को लेकर भी पता किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्दी शिनाख्त की जा सके।

Next Post

पीएम मोदी ने पैरा-शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखरा को दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पैरा-शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखरा को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई अवनी लेखरा। आप सफलता की नई ऊंचाइयों […]

You May Like