यूक्रेन-रूस युद्ध अगले कई साल तक रह सकता है जारी: नाटो

News Hindi Samachar

कीव: यूक्रेन पर रूस द्वारा करीब चार माह पहले किए गए हमले के बाद शुरू हुआ युद्ध कई वर्षों तक जारी रह सकता है। यह दावा नाटो प्रमुख ने किया है। वहीं ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस भीषण युद्ध का दोनों सेनाओं के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

एक साक्षात्कार में नाटो के महासचिव जेन स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि किसी को नहीं पता कि युद्ध कितना लंबा चल सकता है। हमें इसके वर्षों तक जारी रहने के हिसाब से तैयार रहना होगा।

उन्होंने सहयोगियों से अनुरोध किया कि खर्च ज्यादा आने के बावजूद वे यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता में कमी न करें। सिर्फ सैन्य सहायता के लिए नहींए बल्कि ऊर्जा और खाद्यान्न की कीमतों में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए भी इसे जारी रखें।

उधरए ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि इस भीषण युद्ध का दोनों सेनाओं के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और कई जगहों पर सैनिक अपने अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं या फिर उनके खिलाफ विद्रोह भी कर रहे हैं।

युद्ध पर रोजाना जारी होने वाले विश्लेषण में ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों की लड़ाकू टुकड़ियां डोनबास में भीषण युद्ध में शामिल हैं और उनके मनोबल में बदलाव आने का अनुमान है। विश्लेषण में कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि हाल के सप्ताह में सैनिकों ने यूक्रेन की सेना का साथ भी छोड़ा है। इसमें कहा गया है कि रूस के मनोबल में ज्यादा परेशानी आने की संभावना है।

विश्लेषण में कहा गया है कि रूसी सैनिकों की पूरी इकाई द्वारा आदेश मानने से इनकार किए जाने और अधिकारियों तथा सैनिकों के बीच सशस्त्र संघर्ष की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

वहीं दूसरी ओरए यूक्रेन के मुख्य खुफिया निदेशालय ने रूसी सैनिकों की फोन कॉल इंटरसेप्ट करने दावा किया है जिसमें रूसी सैनिक मोर्चे के मौजूदा हालातए खराब उपकरणों और सैनिकों की कमी आदि की शिकायत कर रहे हैं। यह रिपोर्ट इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वार द्वारा जारी की गई है।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी की अपील, दिनचर्या में शामिल करें शारीरिक व्यायाम

देहरादून: 8वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग (आयुष विभाग) द्वारा घण्टाघर से दर्शनलाल चैक, दून हास्पिटल एवं एम०के०पी०इन्टर कालेज तक आयोजित “रन फाॅर योग” में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी  द्वारा प्रतिभाग कर शुभारम्भ किया गया । पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार […]

You May Like