4 साल में बेरोजगारों को मिला 7 लाख से अधिक रोजगारः भगत

News Hindi Samachar

देहरादून:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस के बेरोजगारी को लेकर लगाये जा रहे आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा शासन में 4 वर्ष में 7 लाख से अधिक बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराया गया है।

इसमे नियमित रोजगार 16 हजार, आउटसोर्सिंग या अनुबंधात्मक रोजगार 1 लाख 15 हजार व स्वयं उधमिता या प्राइवेट निवेश से 5 लाख 80 हजार लोगो को रोजगार दिया गया।

भगत ने कहा की पर्यटन, कृषि और बागवानी में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारो को आसान ऋण मुहैया कराया जा रहा है। इसका लाभ भी दिख रहा है और हजारों नौजवान स्वरोजगार की और आकर्षित हो रहा है। इससे राज्य में पलायन की गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा।

भाजपा अध्यक्ष  भगत ने रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस को अपने गिरेबां में झाँकने की नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में बेरोजगारो की कोई सुनवाई नही हो रही थी और सरकार पटरी से उतर गयी थी। आज निश्चित रूप से राज्य को और यंहा के नौजवानों  को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है।

Next Post

समय से कार्यवाही न करने पर किया निलंबित

देहरादून:  पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऊधमसिंहनगर के थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित दुखद घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से न लेने, आमजन से समन्वय स्थापित न कर शान्ति, कानून व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न होने एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही पोस्टों के सम्बन्ध में समय से […]

You May Like