बैराज से अज्ञात महिला का शव बरामद

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैराज जलाशय से आगे सुनाओ गांव के निकट एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लक्ष्मण झूला प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ ढालवाला टीम को लक्ष्मण झूला थाना से सूचना मिली कि बैराज जलाशय से आगे कुनाव गांव के समीप गंगा में एक शव दिखाई दे रहा है। एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण की टीम ने गंगा से एक महिला का शव बाहर निकाला। पुलिस महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

Next Post

सारथी फाउंडेशन समिति ने घर-घर लगवाया तिरंगा

हल्द्वानी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज ’सारथी फाउंडेशन समिति’ ने व्युरा बंदोबस्ती के शिवालिक पुरम, गायत्री नगर में लोगों को तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। शुक्रवार को समिति के कार्यकर्ताओं ने शिवालिक पुरम, गायत्री नगर […]

You May Like