हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड मा0 मदन कौशिक ने मायापुर स्थित स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार श्री जयभारत सिंह, एसडीएम श्री गोपाल सिंह चौहान, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय के साथ सफाई व्यवस्था संबंधी बैठक की।
बैठक में देवपुरा से बस स्टैंड हरिद्वार एवं रेलवे स्टेशन के सामने स्थित नाले की सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम हरिद्वार तथा नाले के सुदृढ़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी श्री गोपाल सिंह चौहान इस संबंध में किये जा रहे कार्यों की देखरेख करेंगे कि कार्य सही ढंग से हो रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि नाले के पानी के निकासी के लिए समुचित उपाय किये जाएं।
बैठक में टैक्सी-मैक्स-कैब, आटो रिक्शा यूनियन स्टैंड के सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश श्री कौशिक ने दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रत्येक यूनियन को कार्यालय हेतु बूथ उपलब्ध कराये। बैठक में श्री सुमित भार्गव एवं टैक्सी-मैक्स-कैब, आटो रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.