उत्तराखण्ड राज्यपाल ने पट्टाभिषेक समारोह में प्रतिभाग के साथ मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी

News Hindi Samachar

हरिद्वार। उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य आज हरिद्वार निरंजनी अखाड़ा पहुंची। उन्होंने आचार्य महामण्डेलश्वर कैलाशानद गिरी के पट्टाभिषेक समारोह में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर, रूडकी विधायक श्री प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, भाजपा नेता विकास तिवारी, नरेश शर्मा, ओम प्रकाश जमदग्नि आदि भी पट्टाभिषेक समारोह में उपस्थित रहे। सभी ने अखाड़ा परम्परा के अनुसार आचार्य महामण्डलेेश्वर की चादर विधि की।


राज्यपाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए समस्त अखाड़ा संतो को मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी। उन्होंने स्वामी कैलाशानंद महाराज से आचार्य महामण्डलेश्वर के पद पर आसीन होने पर आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी को बधाई दी। श्रीमती मौर्य ने मकर संक्रांति पर्व पर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि संत परम्परा भारत की प्राचीन परम्परा है। युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति को अपनाकर नव भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। संतो का सम्मान हमारी सनातन परम्परा है, जो भारत को अन्य देशों से अलग और विशेष बनाती है। उन्होंने नववर्ष में सभी के लिए मंगल कामना करते हुए कोरोना मुक्त भारत की प्रार्थना मां गंगा से की।
इस अवसर पर समस्त अखाड़ा पदाधिकारियों व संतो के साथ राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के इंद्रेश कुमार जी, दिनेश जी, शिव प्रकाश जी, युद्धवीर जी, शरद कुमार जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को प्रथम चरण में लागू करने के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु प्रस्तावित कार्य योजना के सम्बन्ध में राज्य उच्च स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति-2020 को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा स्तर तीनों स्तरों पर क्रियान्वयन करने हेतु […]

You May Like