उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता शुरू

News Hindi Samachar

हल्द्वानी: उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रारंभ हो गया है। इसमें अंडर 9, 11, 13, 15 के बालक-बालिकाओं के मैच खेले गए। स्पोर्ट्स गेस्ट के रूप में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार व मुख्य अतिथि में प्रदीप बिष्ट व प्रकाश रावत मौजूद रहे।

अंडर 9 में वेदप्रकाश ने 15.0-15.3 से मनीष को हराया। नैतिक ने हेमंत को 15-5 15-2 से हराया। अंडर 9 गर्ल्स में युक्ति ने अर्पिता को, मनस्वी पाठक ने अराधिया को हराया। अंडर 11 में शुभदित्य ने आदित्य को व आदविक ने पूरब को हराया। टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए 2,50,000 प्राइज मनी रखी गई है। इस बार आयोजन उत्तराखंड में प्रथम बार आयोजित हो रहा है। मैच 26 अगस्त तक खेले जाएंगे।

इस मौके पर आयोजनकर्ता तन्मय रावत, जिला बैडमिंटन अध्यक्ष रितेश बिष्ट, शरद रावल, शालू वर्मा, विशाल नेगी, भावेश पांडे, प्रकाश रावत, गोविंद टाकुली, नरेश जोशी, शंकर कोरंगा आदि लोग उपस्थित थे।

Next Post

एसडीआरएफ ने सरखेत आपदा में लापता तीन शव किए बरामद

देहरादून: एसडीआरएफ उत्तराखंड ने जनपद देहरादून में आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत से लापता हुए पांच लोगों में तीन लोगों के शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान की जा चुकी है। बुधवार को एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने एनडीआरएफ और अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन के माध्यम से आपदा […]

You May Like