वीर बाल दिवस : पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों और माता गुजरी जी के साहस को याद करते हैं। हम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहस को भी याद करते हैं।

गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी के असाधारण साहस और बलिदान को याद करते हुए भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर आज दोपहर साढ़े बारह बजे एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के बेटों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस की जगह साहिबजादे शहादत दिवस के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा, शहादत दिवस को सरकार की ओर से ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाना, महान शहादत को कमतर करने की दुर्भावनापूर्ण साजिश है।

Next Post

किताब कौथिग पढ़ने लिखने की संस्कृति को देगा नया आयाम: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में आयोजित प्रथम “किताब कौथिग” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों के साथ ही पुस्तकों के स्टालों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टनकपुर क्षेत्र में पुस्तकालय खोले जाने की घोषणा की। रविवार […]

You May Like