डंपिंग जोन बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने नगर निगम ने किया प्रदर्शन

ऋषिकेश: नगर निगम, ऋषिकेश का गुमानीवाला में बनाए जाने वाले डंपिंग जोन के विरोध में जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रकट कर नगर निगम में प्रदर्शन किया और महापौर को एक ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में दिए गए नगर निगम महापौर को ज्ञापन में कहा गया कि उक्त डंपिंग जोन बनाए जाने के बाद ग्रामीणों का कूडे़ से उठने वाली बदबू के कारण लोगों का जीना दूभर हो जाएगा। पूर्व में भी ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रकट किया था। इसके बावजूद भी नगर निगम इस स्थान पर डंपिंग जोन बनाने की तैयारी कर रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि जनहित को देखते डंपिंग जोन न बनाया जाए।

ज्ञापन देने वालों में रुक्मा ब्यास, संजीव कुमार , रीना रामगढ़, आरती भट, पूजा थापा , सुमित सिंह रावत, आरती भट्ट, बबीता, संगीता सकलानी, मानवेंद्र कंडारी ,रणजीत थापा सहित अन्य लोग भी शामिल थे।

Next Post

चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

हरिद्वार: चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से युवक चलती ट्रेन से गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन […]

You May Like