अब विधानसभा में हीलाहवाली नहीं की जाएगी बर्दाश्त : विधानसभा अध्यक्ष

News Hindi Samachar
देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी कार्मिकों से अपनी जिम्मेदारी को समझने के साथ ही ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी प्रकार की हिलाहवाली को विधानसभा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तराखंड की विधानसभा को देश में आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने के लिए सभी कार्मिकों को मिलकर प्रोफेशनल तरीके से काम करने पर जोर देना होगा। शुक्रवार को विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अनुभाग अधिकारी व उससे ऊपर के अधिकारियों की विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों व कार्मिकों की कार्यप्रणाली को समझने के लिए बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विधानसभा की कार्य प्रणाली को दुरुस्त करना के लिए सभी को मिलकर काम करने पर जोर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह राजनीति से ऊपर उठकर उत्तराखंड के लिए समाज सेवा करना चाहती हैं। विधानसभा में व्यवस्थाएं कैसे दुरुस्त हों, उस ओर वह तेजी से कार्य कर रही हैं। उत्तराखंड की विधानसभा में ई-ऑफिस, ई-विधान सभा, ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इस दौरान आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से बातचीत की। विधानसभा अध्यक्ष ने अनुभाग अधिकारियों से उनके अनुभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए निजी सचिवों से समितियों की बैठकों के बारे में विस्तृत रूप में पूछा। उन्होंने कहा कि समितियों की बैठक निरंतर होती रहें, इसके लिए सभापतियों को पत्र लिख कर अवगत करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सभी समितियों के सभापतियों के साथ एक सामूहिक बैठक करेंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने की हिदायत दी। विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों के संग उनके कार्यों की समीक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने प्रत्येक अधिकारी से उसके कार्य की रिपोर्ट मांगी। इस मौके पर सभी अनुभागों के अनुभाग अधिकारी, अनु सचिव, उपसचिव सहित समितियों में सभापतियों के साथ कार्य कर रहे निजी सचिव मौजूद रहे।
Next Post

हाईवे से उत्तराखण्ड में पर्यटन और उद्योग विकास को मिलेगा बल: मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में एनएच-734 खंड के सेक्शन के सुधार और उन्नयन के कार्य के लिए 2 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन नीतिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा-काशीपुर, मुरादाबाद […]

You May Like