ऊखीमठ चट्टान के नीचे दबने से महिला की मौत

News Hindi Samachar

गुप्तकाशी: ऊखीमठ के निकट पैदल चल रही महिला के ऊपर चट्टान गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किमानाधार से 75 वर्षीय मंगली देवी किसी काम से ऊखीमठ बाजार की ओर पैदल जा रही थीं। किमानाधार के निकट ही कुंड चोपता मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में चट्टान, मलबा तथा बोल्डर महिला के ऊपर गिर गया। चट्टान के नीचे वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

ऊखीमठ थानाध्यक्ष राजीव चौहान टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार केदारघाटी में हो रही मूसलाधार बरसात के चलते जगह-जगह मार्ग पर भारी मलबा और चट्टान टूट कर गिर रहे हैं ,जिस कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को सूचना दी गई है इस मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया जा चुका है, शाम तक मोटर मार्ग यातायात के लिए बहाल हो जाएगा।

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से की भेंट

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को केदारनाथ मन्दिर की प्रतिकृति भेंट की एवं राज्य से जुड़े स्वास्थ्य सम्बंधित तमाम विषयों […]

You May Like