अस्पताल से भागकर नैनी झील में कूदी महिला

News Hindi Samachar
नैनीताल: आज सुबह-सुबह नगर के तल्लीताल फांसी गधेरे के पास एक अधेड़ उम्र की महिला ने नैनी झील में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि इसी ओर नैनीताल मॉनसून मैराथन के रूट की व्यवस्थाएं देख रहे चीता मोबाइल प्रभारी शिव राज राणा और तैराकी का अभ्यास कर रहे लोगों ने उसे झील में कूदते देख लिया। इस पर महिला को तत्काल ही झील से निकाल लिया गया। इसके बाद उसे निजी वाहन से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला की जान बचा ली। झील से बचाने के दौरान महिला कहती सुनी गई कि नैनी झील में बहुत सोना-चांदी, हीरे-मोती हैं। उसे इन्हें निकालने दें। वह झील की गहराई नापने के लिए झील में कूदी थी। बताया जा रहा है कि करीब 48-50 साल की उम्र की यह महिला संभवतया नैना गांव की रहने वाली है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के महिला खंड में उपचार के लिए भर्ती थी और वहां से अचानक गायब हो गई थी। गौरतलब है कि महिला की कही गई किसी बात में कोई सच्चाई नहीं है। झील में कूदना अपनी जान पूरी तरह से जोखिम में डालना और आत्मघाती कदम है।
Next Post

'मन की बात' में बोले प्रधानमंत्री- अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान में दिखी देश की सामूहिक शक्ति

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर हर घर तिरंगा अभियान के दौरान पर हमने देश की सामूहिक शक्ति को देखा। प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान के दौरान […]

You May Like