चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

हरिद्वार: चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से युवक चलती ट्रेन से गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में दरवाजे पर खड़ा एक युवक संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से युवक गिरा। मृतक के कपड़ों से ट्रेन का टिकट और अन्य दस्तावेज मिले हैं। जिसकी मदद से उसकी पहचान कर उसके परिजन से संपर्क किया जा रहा है। ममता गोला ने बताया कि मृतक के परिजन के आने के बाद उसकी पहचान की जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

अग्निपथ योजना को चुनौती देने पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है। एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील कुमुद लता दास ने जस्टिस इंदिरा बनर्जी की वेकेशन बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। उसके बाद […]

You May Like