अंकिता भंडारी मर्डर केस: इस हफ्ते चार्जशीट फाइल करेगी एसआईटी

News Hindi Samachar
देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) इस सप्ताह तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी, एसआईटी प्रभारी उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पी रेणुका ने पुष्टि की है. डीआईजी ने एएनआई से कहा, “एसआईटी ने लगभग जांच पूरी कर ली है। । हम इस सप्ताह चार्जशीट दाखिल करेंगे। हमने 3 आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया है, अगर अदालत अनुमति देती है तो हम इसे करेंगे।” भाजपा से निष्कासित नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता का शव 24 सितंबर को ऋषिकेश में चिल्ला नहर से बरामद किया गया था। अधिकारियों को उसका शव मिलने से पहले कम से कम छह दिनों के लिए उसके लापता होने की सूचना दी गई थी। पुलकित आर्य को कथित तौर पर कहासुनी के बाद नहर में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामले में दो और लोगों- अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया था। इस घटना को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने फौरन विनोद आर्य को निष्कासित कर दिया। 4 दिसंबर को उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच लगभग पूरी हो चुकी है, केवल आरोपियों के नार्को टेस्ट बाकी हैं। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत अंकिता के हत्यारों के नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। नार्को टेस्ट होने के बाद चीजें साफ हो पाएंगी। हमारी जांच लगभग पूरी हो चुकी है।’ महानिदेशक (एडीजी) वी मुर्गेशन ने 4 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। अंकिता की मां सोना देवी और पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने नवंबर में नैनीताल उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की थी। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया है। (एएनआई)
Next Post

इस दिन है साल का आखिरी अमावस्‍या, जाने पूजा विधि और महत्व

साल 2022 को खत्म होने में महज़ कुछ दिन ही बचे हैं। इस साल की आखिरी अमावस्‍या 23 दिसंबर 2022 को है। इस दिन पौष अमावस्या है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार पौष माह को पितरों की मुक्ति दिलाने वाला महीना माना गया है। इसलिए पौष महीने को छोटा पितृ पक्ष […]

You May Like