अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग में विस्फोट, तीन बच्चों की मौत, दो घायल

News Hindi Samachar

मैदान शर:  अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दक प्रांत में शुक्रवार को पिछले युद्धों में बची मोर्टार बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से तीन बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। शनिवार को यहां जारी प्रांतीय सरकार के एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया है कि बच्चों का एक समूह शुक्रवार को सैयदाबाद जिले में खिलौने जैसे उपकरण के साथ खेल रहा था, जब उसमें अचानक विस्फोट हो गया, जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पूर्वी लोगर प्रांत में पिछले सप्ताह इसी तरह के एक विस्फोट में तीन बच्चों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान कथित तौर पर दुनिया के सबसे अधिक खदान-दूषित देशों में से एक है, क्योंकि पिछले चार दशकों के युद्धों और नागरिक संघर्षों से बचे बिना विस्फोट वाले उपकरणों के विस्फोटों के कारण हर महीने कई लोग मारे जाते हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल होते हैं।

Next Post

पहलवानों ने कहा- कुछ लोग हमारा आंदोलन दूसरी दिशा में ले जाना चाहते हैं

नई दिल्ली:  प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शनिवार को दावा किया कि कुछ लोग उनके आंदोलन को दूसरी दिशा में ले जाने के उद्देश्य से यहां आए हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे लोग कौन हैं। टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि पहलवान उनके मंच […]

You May Like