आकाशीय बिजली की चपेट में आए मां-बेटी झुलसे

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में बड़ा हादसा हो गया। नौगांव ब्लॉक के बचाण गांव में एक मां-बेटी खेतों में काम करने गई थी। तभी अचानक उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। दोनों बिजली की चपेट में आकार झुलस गए। 108 की मदद से मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। सीएचसी बड़कोट में दोनों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि अभी दोनों कहते से बाहर हैं।

मां का नाम टिकमा देवी (48) और बेटी का नाम पूनम देवी (26) बताया जा रहा है। ये लोग नौगांव के बचाण गांव के कफोलामें रहते थे। दोपहर बाद दोनों खेत में काम करने निकले थे तभी आकाशीय बिजली चमकी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। सीएचसी के डॉ. अंगद राणा ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

Next Post

घर में सो रहे परिवार पर युवक ने चाकू किया घातक हमला

रुद्रपुर: रुद्रपुर के ट्रांसिट कैम्प में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया। एक युवक ने घर में एक परिवार के 2 सदस्यों को मार डाला। बताया जा रहा है कि एक युवक ने घर में सो रहे पति-पत्नी का गला रेत कर मार डाला। बेटी की चीख की आवाज सुनने […]

You May Like