आज जारी हो सकती है सरकार के दायित्वों की सूची, प्रदेश प्रभारी से लेकर मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष करेंगे मंथन

News Hindi Samachar
देहरादून: प्रदेश सरकार में दिए जाने वाले दायित्वों की सूची आज फाइनल हो सकती है। प्रदेश संगठन के सिलसिले में राजधानी आ रहे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सूची पर मंथन करेंगे जिसके बाद दायित्वों की सूची जल्द जारी हो सकती है। आपको बता दें कि सीएम कार्यालय की ओर से निर्देश दिए गए थे जिसके बाद सभी विभागों ने अपने-अपने निगमों, बोर्ड़ों, समतियों और आयोगों को खाली पड़े अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद समेत सदस्यों के पदों का विवरण तैयार करने के बाद अब हाई लेवल कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं व उन पदाधिकारियों के नामों की सूची बना ली है जो संगठन में अधिकतर सक्रिय रहते हैं। जानकारी के अनुसार, जल्द ही उनके पदों की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। खास बात ये है कि जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उनमें अधिकतर 50 वर्ष से ऊपर के लोग शामिल हैं।
Next Post

20 मार्च के बाद शुरू होगें यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण

देहरादून:  बीते तीन दिनों में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए 84 हजार से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। जिससे देखा जा रहा है कि केदारनाथ व बदरीनाथ धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करें बीते गुरुवार को तकरीबन बीस […]

You May Like