आढ़त बाजार के विस्थापन एवं पुनर्स्थापन का निर्णय ऐतिहासिक: विनय गोयल

देहरादून: प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति के प्रदेश महामंत्री एवं मंडी समिति के पूर्व सभापति रहे वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गोयल ने आज धाकड़ मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट द्वारा आढ़त बाजार के विस्थापन एवं पुनस्र्थापन के संबंध में लिये ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री धामी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।

Next Post

राम चित्र कथा ने दूनवासियों को किया मंत्रमुग्ध

देहरादून: संस्कार भारती और डॉ. उषा आरके ने फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (फ्लो) और केएसएम फिल्म प्रोडक्शंस के सहयोग से आज ओलंपस हाई के ऑडिटोरियम में श्राम चित्र कथाश् का आयोजन किया। इस अनूठी प्रदर्शनी ने दर्शकों को एक मंत्रमुग्ध अनुभव प्रदान करने के लिए नृत्य और चित्रमय सुलेख के कला रूपों […]

You May Like