आरक्षित दुकानें पिछड़े वर्ग को आवंटित करने की मांग की

News Hindi Samachar

ऋषिकेश। बसपा ने नगर निगम की अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित दुकानों को सामान्य वर्ग को देने का आरोप लगाया है। नगर निगम प्रशासन से मामले की उचित जांच कर संबंधित वर्गों को ही दुकानें आवंटित करने की मांग की है। साथ ही जल्द प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को बसपा के महानगर अध्यक्ष पंकज जाटव के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर निगम दफ्तर पहुंचे। यहां नगर आयुक्त को संबोधित 3 सूत्रीय मांग पत्र सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं को सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से कहा कि रेलवे रोड स्थित आंबेडकर पार्क उपेक्षा का शिकार है। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। लिहाजा पार्क भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उसका सौंदर्यीकरण किया जाए। बसपा ने नगर निगम की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित दुकानों को अन्य वर्ग को दिए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही दुकानों का 3 वर्ष का अनुबंध खत्म होने के बाद निगम की दुकानों को पुनः आंवटित करने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। चेताया कि मांगों पर जल्द गौर नहीं किया तो आंदोलन करेंगे। मौके पर अर्जुन जाटव, रवि गौतम, राजेंद्र जाटव,बबलू, पारसनाथ राजभर आदि मौजूद रहे।

Next Post

बिजली कर्मियों ने किया नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन

विकासनगर। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पर यूजेवीएनएल के आवास आवंटन समिति के संयोजक को धमकाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए विद्युत भवन डाकपत्थर परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूजेवीएनएल प्रबंधन से अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने […]

You May Like