ईद की खरीदारी के लिए नही थे पैसे, स्मैक बेचने आया दून

News Hindi Samachar

देहरादून: ईद में खरीदारी के लिए एक व्यक्ति की जेब में पैसे नहीं थे तो उसने स्मैक बेचकर पैसे कमाने की योजना बनाई और हरिद्वार से स्मैक लेकर देहरादून पहुंचा। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेहरबान (निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार) के रूप में हुई।

थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि 28 जून की देर शाम को चेकिंग के दौरान एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह हरिद्वार में सेटरिंग का काम करता हैं। उसके पास ईद में कपड़े व अन्य सामान खरीदने के लिए रुपए नहीं थे इसलिए उसने हरिद्वार में एक व्यक्ति से 15 ग्राम स्मैक कम दामों में खरीदकर उसे अच्छे दामों में बेचने के लिए देहरादून आया था। उसको स्मैक एक व्यक्ति को देनी थी, जिससे उसे अच्छे पैसे मिलने वाले थे।

Next Post

बदरीनाथ हाईवे सुचारू, लगातार पहाड़ी से गिर रहे पत्थर

चमोली: छिनका में बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को 17 घंटे बाद हुआ सुचारू हुआ तो वाहनों को पुलिस की निगरानी में रवाना किया गया। लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर छिटकने के कारण फिलहाल वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। सुबह करीब दस बजे फिर वाहनों के लिए हाईवे खोल दिया गया […]

You May Like