उत्तराखंड बजट सत्र शुरू, विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायक का धरना

News Hindi Samachar
चमोली : उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र उत्तराखंड के भराड़ीसैंण में शुरू हो गया है. विधानसभा की कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना दिया. कांग्रेस विधायकों ने मांग की कि राज्य में कई भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच शुरू की जानी चाहिए। कांग्रेस विधायक सीएम धामी से राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने की मांग वाली तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर की सीढ़ियों पर बैठे देखे गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समझाने पर कांग्रेस के सभी विधायक सदन में चले गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को कहा कि राज्य का बजट राज्य के विकास में योगदान देने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, “बजट सत्र आज से शुरू होगा। उत्तराखंड राज्य के लिए हमारी सरकार का दृष्टिकोण इस बजट में परिलक्षित होता है। हमें उम्मीद है कि सभी नेता राज्य के विकास में योगदान देंगे।” चमोली जिला प्रशासन ने सोमवार को बजट सत्र के मद्देनजर दीवालीखाल से उत्तराखंड विधानसभा तक जुलूस गतिविधियों पर रोक लगा दी है. दिवालीखाल से लेकर विधानसभा परिसर तक के इलाके में धारा 144 सीआरपीसी लगा दी गई है।
Next Post

आढ़त बाजार को पटेलनगर स्थानान्तरित करने की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

देहरादून: आढ़त बाजार को रेलवे स्टेशन रोड से पटेल नगर स्थांतरण करने की तैयारियों को लेकर किए जा रहे सर्वे कार्यों का जिलाधिकारी सोनिका ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आढत बाजार यातायात की समस्या के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व की अध्यक्षता […]

You May Like