कांग्रेस नेता अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाएंः रावत

News Hindi Samachar

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के सभी कांग्रेसी नेताओं से अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी के नेता इस काम को बखूबी निभा रहे होंगे। पार्टी की सदस्यता दिलाना हर नेता का और पार्टी का बुनियादी काम है। इसमें कोई कोताही ने बरतें।

कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर में शनिवार को कांग्रेसी नेता एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने स्थानीय लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। रावत ने कहा कि हर कांग्रेसी नेता को नए लोग पार्टी के साथ जोड़ने का काम करना है, यह पार्टी को मजबूत करने का एक बुनियादी कार्य है। पोखरियाल ने अभियान में शामिल सभी स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को आयोजन सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत प्रेमनगर से हुई है अब आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाएगा।

Next Post

155 वर्ष पुरानी व्यवस्था को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा

देहरादून। जौनसार बावर के अनुसूचित जाति के स्याणा व प्रबुद्ध जनों की महापंचायत में सभी ने एक सुर से कहा कि एक 155 वर्ष पुरानी व्यवस्था को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। कहा कि एक तरफ पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरा करने के दौर से […]

You May Like