केदारनाथ धाम में भतूज मेले को लेकर भारी उत्साह

News Hindi Samachar

रुद्रप्रयाग: रक्षा बंधन से एक दिन पहले श्री केदारनाथ धाम में भतूज यानी अन्नकूट उत्सव मंगलवार अर्ध‌ रात्रि पश्चात धूमधाम से मनाया जायेगा। बीकेटीसी द्वारा दानीदाता के सहयोग से केदारनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों को भतूज तथा रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी है।

वहीं जिले में 16 मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं, जिससे 100 से अधिक गांव का संपर्क कटा हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भारी बारिश के कारण 16 मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं। जिसमें नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग किमी एक पर 20 मीटर भाग पूर्णतया वासआउट हो गया है जिस कारण मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया बंद हो गया है। मार्ग के 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है।

Next Post

पुलिस के हत्थे चढ़े दो लकड़ी तस्कर, 35 आम की डाट बरामद

हरिद्वार: आम की 35 डाट (लकड़ी) से भरे वाहन सहित पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोड़ा तिराहा के पास एक पिकअप वाहन सफेद रंग का जिसमे अवैध आम की लकड़ी भरी […]

You May Like