केरल में निपाह वायरस की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उत्तराखंड में अलर्ट

News Hindi Samachar

देहरादून: कोविड की तरह निपाह वायरस भी एक से दूसरे को संक्रमित कर सकता है। केरल में छह मरीज मिलने और दो मरीजों की मौत के बाद देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में अलर्ट जारी किया है। इसके लक्षण दिखने पर मरीजों को क्वारंटीन किया जाएगा। फिलहाल जिले में निपाह वायरस की जांच सुविधा नहीं है। अगर मरीज में लक्षण मिलते हैं तो जांच के लिए सैंपल ऋषिकेश एम्स भेजा जाएगा।

बता दें कि यह चमगादड़ या सुअर से फैलता है। इसकी अबतक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है। लक्षण के आधार पर ही इलाज होता है। उमस और गर्मी वाले इलाकों में यह वायरस अधिक तेजी से फैलता है। ठंडे इलाकों में इसका प्रभाव कम रहता है। दून अस्पताल में अगर ऐसा कोई मरीज आता है और जांच की जरूरत पड़ी तो किट मंगाकर जांच की जाएगी।

ये रहे लक्षण

बुखार, सिर दर्द, कफ, गले में खराश, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, निमोनिया और दिमाग में सूजन।

उपचार

मरीज का इलाज लक्षण के आधार पर होता है। मरीज को अन्य लोगों से अलग 21 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाता है। अन्य लोगों को संक्रमित के संपर्क में आने से मना किया जाता है। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होता है।

Next Post

अनियंत्रित होकर रोडवेज बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सही सलामत

अल्मोड़ा: सोमवार सुबह दिल्ली से गंगोलीहाट आ रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम की रोडवेज बस अल्मोड़ा जिले के चितई के पास सड़क मार्ग से बाहर उतर कर पहाड़ी से टकरा गई। बस में 20 यात्री सवार थे। सभी यात्री सही सलामत बताए जा रहे हैं। दुर्घटना सुबह 5 बजे की है […]

You May Like