खांकरा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, चालक घायल

News Hindi Samachar
रुद्रप्रयाग: मंगलवार की सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे से खांकरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। तभी ये हादसा हुआ है।
Next Post

प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ने पर भड़के लोग, भारी पुलिसबल तैनात

देहरादून: मंगलवार सुबह डोईवाला के कुआंवाला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ने पर लोग भड़क गए। सूचना मिलने पर बड़ी तादाद में वहां लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान विवाद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। मंदिर को वन विभाग द्वारा तोड़ा गया है। […]

You May Like