ग्लोबल इंनवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री के आगमन पर पुलिस व्यवस्था रहेगी चाकचौबंद, कार्यक्रम स्थल के आसपास ड्रोन पर रहेगा प्रतिबंध

News Hindi Samachar

देहरादून:  प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित एफआरआई में उत्तराखण्ड ग्लोबल इंनवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतिभाग करने पर पुलिस ने सुरक्षा के कडें इंतेजाम किये तथा पुलिस अधिकारियों ने पुलिस को ब्रीफ करते हुए निर्देश दिये कि डयूटी पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बुधवार को यहां आठ दिसम्बर से एफआरआई देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड ग्लोबल इंनवेस्टर्स समिट -2023 में प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नरेंद्र मोदी के प्रतिभाग करने के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल की अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था व अन्य उच्चाधिकारी गणों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गई।

ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम हेतु किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में सभी अधिकारीध्कर्मचारियो को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल रेंज, पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण, पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए बताया कि सभी अधिकारी/ कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर, अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर ले तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चैक कर लिया जाये। ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र तथा ड्यूटी कार्ड अवश्य रखे।

कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनो को ही विधिवत चेकिंगध् फ्रिस्किंग के बाद ही जाने की अनुमति दी जाए। इसके अतिरिक्त ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को छोडा जाये। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सादे व वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में भली भांति ब्रीफ कर लें तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुत्तफ अधिकारी/कर्मचारीगण अपने ड्यूटी स्थल को छोडकर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों।

वीवीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम से पूर्व ही सम्पूर्ण रुट व्यवस्था का भली प्रकार निरीक्षण कर मार्ग में हो रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदायी संस्था से संपर्क कर निर्देशित करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि वीवीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो।

इसके अतिरिक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल व उसके आसकृपास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा, इस दौरान किसी को भी उत्तफ क्षेत्र में ड्रोन उडाने की अनुमति नहीं होगी।

ब्रीफिंग में एपी अंशुमन (एडीजी, लॉ एण्ड आर्डर), करन सिंह नगन्याल (आईजी गढवाल रेंज), बरिंदर जीत सिंह (डीआईजी प्रशिक्षण), दलीप सिंह कुवंर (डीआईजी इण्टेलिजेंस), जय सिंह (एसएसपी देहरादून) अन्य अधिकारी गण तथा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

महिला ने जेठ पर लगाया बदनीयती रखने का आरोप

–न्याय के लिए पहुंची कोतवाली रूद्रपुर: एक महिला ने अपने जेठ पर बदनीयती रखने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने न्याय न मिलने पर उच्च अधिकारियों के पास जाने की बात कही। महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया है। कोतवाली क्षेत्र […]

You May Like