चंद्रमणि चौक पर बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला

News Hindi Samachar

देहरादून: एक ट्रक ने बेकाबू होकर कई लोगों को कुचल दिया।  इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।

देहरादून के चंद्रमणि चौक पर सोमवार को एक ट्रक के बेकाबू होने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कई लोग ट्रक के नीचे दब गए थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।  सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 के जरिए अस्‍पताल ले जाया गया है।

Next Post

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ऋण वितरण सिस्टम के सरलीकरण पर ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए ऋण वितरण सिस्टम के सरलीकरण पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऋण वितरण के प्रोसेस को जितना सरल किया जाएगा, लोग उतने अधिक लाभान्वित होंगे। मुख्य सचिव ने प्राइवेट सेक्टर के साथ […]

You May Like