चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना उनके भ्रष्टाचार पर मुहर है: हरसिमरत

News Hindi Samachar

लांबी (पंजाब)। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करके उनकी ‘‘भ्रष्ट गतिविधियों’’ पर सहमति की मुहर लगा दी है।

शिरोमणि अकाली दल की नेता ने आरोप लगाया, ‘‘यहां तक कि मुख्यमंत्री के भतीजे से काली कमायी बरामद की गयी है और उसने यह भी माना है कि यह बालू माफिया और तैनाती तथा तबादलों के लिए घूस से मिली धनराशि है लेकिन फिर भी कांग्रेस आलाकमान ने उनके साथ खड़े रहना चुना।’’ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बादल ने कहा, वह कांग्रेस पार्टी से भी ज्यादा कुटिल हैं।

Next Post

लोकतांत्रिक बजट बनाना सरकार का पहला प्रयास: मनोहर लाल

चंडीगढ़। प्री-बजट चर्चा के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मौजूदा सरकार में हम बजट बनाते हुए सभी पक्षकारों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसी के तहत सभी मंत्रीगण और विभागों के सचिवों के साथ बैठक की। सभी विधायकों और सांसदों को भी पत्र लिखकर सुझाव मांगे […]

You May Like