जंगल की आग स्कूल तक पहंुची,तीन कमरे खाक

News Hindi Samachar

चमोली। कर्णप्रयाग विकासखंड स्थित केदारूखाल के जंगल में लगी आग विकराल रूप घारण कर लिया है। इस आग की चपेट में राजकीय इंटर कॉलेज भी आ गया। आग से स्कूल के तीन कमरों में रखा फर्नीचर और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया है। इसके बाद ग्रामीणों और शिक्षकों की तत्परता से विद्यालय के अन्य कक्षों को बचा लिया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज केदारूखाल के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय शाह ने बताया कि रात को गांव के चीड़ के जंगल में अचानक आग धधक उठी। जिसके बाद आग तेजी से स्कूल भवन की ओर आ गई। सुबह 3 बजे अचानक विद्यालय भवन आग की चपेट में आ गया। विद्यालय के आग की चपेट में आने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान विद्यालय के तीन कक्षा जलकर खाक हो गये और कक्षाओं में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया।

Next Post

गमछे का फंदा बनाकर व्यक्ति ने लगाई फांसी

रूद्रपुर। जिले के बाजपुर में एक व्यक्ति ने आम के पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। सुबह उसका शव दिखने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम […]

You May Like