जोशीमठ में मकान टूटने से मलबे में दबे 7 लोगों को निकाला गया, 2 की मौत, 5 घायल

News Hindi Samachar

चमोली: जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में 15 अगस्त की देर शाम को एक आवासीय भवन टूटने से 07 लोग मलबे में दब गए थे। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 07 लोगों को मलबे से निकाला गया। जिसमें से 05 लोगों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है जबकि 02 लोग मृत घोषित किए गए। अस्पताल में भर्ती 02 गंभीर घायलों को बुधवार को सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है। वही बद्रीनाथ में बीमार एक मजदूर को भी इसी हेली एंबुलेंस हायर सेंटर भेजा गया है।

Next Post

सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया गदर, वर्ल्डवाइड 230 करोड़ के आंकड़े के करीब

मुंबई: सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा दिया है। इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। लेकिन, पांचवें दिन यानि कि स्वतंत्रता दिवस पर  गदर 2 ने इतिहास रच दिया है। […]

You May Like