टेम्पो ट्रैवलर ने बाइक को रौंदा, तीन युवकों की मौत

News Hindi Samachar

गोपेश्वर: बदरीनाथ हाइवे में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। चमोली के बिरही में तेज रफ्तार टेम्पो ट्रैवलर ने बाइक को रौंद दिया। जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई है। बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान हादसा हुआ। हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी हैं और एक स्थानीय युवक है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों टेम्पो के नीचे कुचल गए और स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। पु‌लिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।

Next Post

हमास के बाद लेबनान का इजराइल पर हमला, अब तक 300 इजराइलियों और 256 फिलिस्तिनियों की मौत

बेरूत: हमास और इजराइल के बीच शनिवार को शुरू हुई जंग दूसरे दिन भी जारी है। दूसरी तरफ, रविवार सुबह लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजराइल के तीन ठिकानों पर कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की। जवाब में इजराइल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है। गाजा […]

You May Like