डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तारी का डर, एडल्ट स्टार केस में आज होगी पेशी

News Hindi Samachar
अमेरिका: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। वह आज मैनहट्टन कोर्ट में पेश हो सकते हैं। पिछले हफ्ते मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी कोर्ट ने उन पर एडल्ट स्टार को चुपके से पैसे देने के आरोप तय किए थे। आरोप है कि ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान अडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे दिए थे। ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं, जो आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं. ट्रंप सोमवार को अपने प्राइवेट प्लेन से न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। उनकी मंगलवार को कोर्ट की सुनवाई के बाद फ्लोरिडा के अपने रिसॉर्ट वापस लौटने की योजना है. फ्लोरिडा में वह मंगलवार रात को अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। इससे पहले ट्रंप (76) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि था, “मैं सोमवार को दोपहर 12 बजे मार-ए-लागो से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होऊंगा. चाहे विश्वास करें या नहीं मैं मंगलवार सुबह कोर्ट जाऊंगा। अमेरिका को ऐसा नहीं होना था। ट्रंप मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश होंगे।वह पहले राष्ट्रपति हैं, जिन पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान आपराधिक मुकदमा चलेगा. हालांकि ट्रंप ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (44) को पैसे दिए जाने के आरोपों से इनकार किया है। ट्रंप मंगलवार को दोपहर 2.15 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11.45 मिनट) पर जज जुआन मर्चेन के समक्ष पेश होंगे। हालांकि, ट्रंप के वकीलों का कहना है कि उनके मुवक्किल दोषी नहीं ठहराए जाएंगे. ट्रंप कोर्ट में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट जाएंगे, जहां मंगलवार रात वह अपने आवास पर लोगों को संबोधित करेगे। एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दी गई रकम के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घिर गए हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रंप आत्मसमर्पण भी कर सकते हैं।
Next Post

क्योंझर में अब तक 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक

ओडिशा: ओडिशा के क्योंझर में दैनिक बाजार (डेली मार्केट) में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। आग कथित तौर पर पहले एक बर्तन की दुकान में लगी और जल्द ही आसपास के अन्य दुकानों में फैल गई। इसकी चपेट में आकर 200 […]

You May Like