दून में अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार

News Hindi Samachar
देहरादून: राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना समेत 4 अभियुक्त दबोचे गए हैं। आरोपियों से बीटीएस, आरआरयू उपकरण समेत 25 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। डीआईजी/एसएसपी डीएस कुंवर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि थाना प्रेमनगर पर प्रवीण निवासी इंड्स टावर प्रेमनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उनकी कम्पनी के बिधौली क्षेत्र स्थित मोबाइल टावर से 19 जून को अचानक मोबाइल सर्विस बंद हो गई थी। जांच में पता चला कि टावर से मोबाइल सर्विस प्रदान करने वाली डिवाइस बीटीएस और अन्य उपकरण चोरी कर लिए गए हैं। इस दौरान थाना सेलाकुईं, क्लेमनटाउन व कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में भी मोबाइल टावरों से उपकरणों के चोरी की घटना घटित हुई। डीआईजी के अनुसार, एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट व एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी की टीम ने टास्क को पूरा करते हुए चार अभियुक्तों कमल नयन मौर्य निवासी रविन्द्र गार्डन, अलीगंज, लखनऊ (गैंग लीडर), विपुल कुमार और प्रियांशु कुमार निवासी ग्राम कासिमपुर नवादा, देवबन्द, सहारनपुर व विजय कुमार निवासी ऊन पंडेरा, झिंझाना शामली को गिरफ्तार कर चारों थानों में स्थित मोबाइल टावर से चोरी किए गए कीमती उपकरणों को बरामद किया। अभियुक्त कमल नयन करीब 10 साल से एक इंफ्राटेक कंपनी का सुपरवाइजर है। उसे जिस मोबाइल टावर के मेंटनेंस की ई-मेल आती थी, उसकी सूचना पर उनमें से अधिकांश टावर से उसके साथी कीमती उपकरण चोरी कर लेते थे। डीआईजी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।
Next Post

उत्तराखंड में शीघ्र "समान नागरिक संहिता" लागू, सीएम ने किया ट्वीट

देहरादून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन अक्षरशः सत्य है कि कुछ देशविरोधी लोग UniformCivilCode के नाम पर जनता को भड़काने का कार्य कर रहे हैं जरा सोचिए एक ही परिवार के सदस्यों के लिए घर में अलग-अलग कानून कैसे हो सकता है। फाइनल ड्राफ्ट आते ही हम उत्तराखंड में शीघ्र “समान नागhttps://twitter.com/I_DEV_1993/status/1673668069577695234?s=20रिक संहिता” […]

You May Like