देहरादूनः डीजीपी के नाम पर दस लाख रुपये हड़प लिए, आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

News Hindi Samachar
देहरादूनः प्रेमनगर थाने में जमीन संबंधी एक मुकदमे में मदद करने के नाम पर एक व्यक्ति ने दो अधिवक्ताओं से 10 लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि ये रुपये डीजीपी के नाम पर लिए गए हैं। और आगे बताया कि बाद मे न तो जमीन दिलाई गई और न तो रुपये वापस किए। दरअसल, सोमवार को विकासनगर के दो अधिवक्ता सतीश कुमार व संजय कटारिया पुलिस महानिदेशक से उनके कार्यालय में मिले और शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि दौलत कुंवर नाम के व्यक्ति ने डीजीपी के नाम से पुलिस को डोनेशन देने के नाम पर 10 लाख रुपये हड़प लिए हैं। जुलाई, 2021 में प्रेमनगर थाने में जमीन संबंधी फर्जीवाड़े के एक मुकदमे में मदद करने के नाम पर उपरोक्त दौलत कुंवर ने हमसे पैसे लिए थे। मामला उजागर होने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने सीवरेज ट्रीटमेंट वेस्ट प्लांट का किया शुभारंभ

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार में सीवरेज ट्रीटमेंट व वेस्ट प्लांट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्लांट से हल्द्वानी के लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं, सरकार प्रदेश की नदियों को स्वच्छ करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसी कड़ी में करीब 35 करोड़ रुपये की […]

You May Like