नीती घाटी में जमे झरने,पर्यटक कर रहे खूबसूरती का दीदार

News Hindi Samachar
चमोली: जोशीमठ पहुंचे पर्यटक बड़ी तादात में सीमांत क्षेत्र के गांवों और वहां की खूबसूरती को देखने पहुंच रहे हैं। नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे यहां बहने वाले नदी नाले पूरी तरह से जमे हुए हैं।सड़क और पहाड़ी पर जमकर हवा में जमे झरने पर्यटकों को खासे पसंद आ रहे हैं। ठंड के चलते यहां सड़क पर पाला जमा है, जिससे स्थानीय वाहनों से ही पर्यटक घाटी तक पहुंच रहे हैं। हालांकि नीती घाटी से सभी लोग निचलते क्षेत्रों में लौट चुके हैं, जिससे यहां गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय पर्यटन टूर ऑपरेटर संतोष कुंवर ने बताया कि औली के साथ नीती घाटी को भी प्रमोट करने के लिए पर्यटकों को वहां भेजा जा रहा है। क्रिसमस के बाद से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।
Next Post

आपसी झगड़े में दंपती ने किया फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास

कोटद्वार: नगर क्षेत्र के शिवपुर निवासी एक दंपती ने आपसी झगड़े में फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया है। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया।  जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताया है। कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों के बयान […]

You May Like