पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबकी जिम्मेदारी: डीएम

News Hindi Samachar

चमोली। जिलाधिकारी ने बुधवार को ग्राम पंचायत टंगसा में चिपको नेता, पर्यावरणविद एवं वृक्षऋषि स्व0 श्री चक्रधर तिवारी की स्मृति में अलकनंदा वन प्रभाग एवं टंगसा वन पंचायत के सौजन्य से 10 हैक्टियर भूमि पर तैयार किए गए स्मृतिवन का उद्घाटन किया। हरेला पर्व समापन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने टंगसा स्मृतिवन में अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया। टंगसा पहुॅचने पर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत टंगसा का इतिहास पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रख्यात चिपको आन्दोलन से भी जुड़ा रहा है। आज से दशकों पहले पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता एवं सहभागिता अपने आप में अनुपम और अतुलनीय रही है। पूर्वजों से मिले पर्यावरण को और बेहतर ढंग से अपनी आने वाली पीढी को प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का निर्वाह अधिक से अधिक पौध लगाकर बेहतर पर्यावरण के रूप में किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चिपको आन्दोलन की इस भूमि पर आज भी लोग पर्यावरण के प्रति सजग है और इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आगे भी जन सहभागिता के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल एवं पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी को शाॅल भेंटकर उनके आजीवन कार्यो के लिए सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने कहा कि टंगसा में पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता से किए जा रहे कार्य बेहद सराहनीय है। कहा कि आने वाली पीढी को इससे निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी और वे भी इस दिशा में मिलकर कार्य करेंगे।्र्र

Next Post

मुख्य सचिव ने नमामि गंगे परियोजना से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा

देहरादून। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उनके सचिवालय सभागार में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, सीवरेज प्रबंधन, ठोस एवं तरल वेस्ट मैनेजमेंट, ग्राउंड वाटर मैनेजमेंट, सैनिटेशन इत्यादि से सम्बन्धित जल जीवन मिशन ग्रामीण और शहरी, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी तथा नमामि गंगे परियोजना से […]

You May Like