पर्वों पर सतर्कता बरतेगा प्रशासन: सोनिका

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड सरकार पर्वों के अवसर पर पूरी तरह सतर्कता बरतना चाह रही है, इसका प्रमाण दीपावली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की सतर्कता है।

बुधवार को जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है। उन्होंने कहा कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है और विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि बाजारों में त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिक्रमण ना होने पाए इसके साथ ही उन्होंने कहा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने का काम करें।

साथ ही उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों साथ बैठक हुई है जिसमें दुकानें चिन्हित स्थान पर लगाने दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि पटाखों की दुकानें आबादी वाले क्षेत्रों में न लगे ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

Next Post

प्रधान मंत्री स्मार्ट क्लास में बच्चों के बीच बैठकर क्लास लेते नजर आए मुख्यमंत्री ने खुद को दिया क्रेडिट

नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मिशन की शुरुआत की। इस दौरान प्रधान मंत्री स्मार्ट क्लास में बच्चों के बीच बैठकर ‘क्लास’ लेते नजर आए। प्रधान मंत्री की इन तस्वीरों की खूब चर्चा हो रही है। इस बीच आम आदमी […]

You May Like