पहाड़ी से फिसलकर कार के ऊपर गिरा बैल, तीन चोटिल

News Hindi Samachar

विकासनगर: शनिवार सुबह हिमाचल के जुब्बल क्षेत्र से देहरादून की ओर जा रही कार के ऊपर पहाड़ी से फिसलकर गिरा एक बैल लुढ़क कर बोनट पर आ गया। पहाड़ी से गिरे बैल के चलती कार के बोनट के ऊपर आने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गयाI

अंदर बैठे कार सवार एक ही परिवार के तीन लोग चोटिल हो गए। घायलों में हिमाचल के जुब्बल निवासी कार चालक और उसकी मां व बहन बताई जा रही है।

हादसा मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे पर दारागाड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है सड़क के ऊपर पहाड़ी पर पशु चर रहे थे। इस दौरान पहाड़ी से फिसल कर एक बैल हाईवे पर एक कार के ऊपर आ गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार सवार घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी लाया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Next Post

आबकारी विभाग में निरीक्षकों के बंपर तबादले

देहरादून: उत्तराखंड में आबकारी निरीक्षकों के बंपर तबादले हुए हैं। ट्रांसफर हुए निरीक्षकों में कई गढ़वाल से कुमाऊं भेजे गए, जबकि कुछ निरीक्षकों को सुगम में पोस्टिंग दी गई। सचिव आबकारी एचसी सेमवाल ने देर रात इसके आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार नारायण सिंह मर्तोलिया को अल्मोड़ा से […]

You May Like