पुलिस के हत्थे चढ़े दो लकड़ी तस्कर, 35 आम की डाट बरामद

News Hindi Samachar

हरिद्वार: आम की 35 डाट (लकड़ी) से भरे वाहन सहित पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोड़ा तिराहा के पास एक पिकअप वाहन सफेद रंग का जिसमे अवैध आम की लकड़ी भरी पड़ी है जिसे कुछ तस्कर ले जा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर पहुंच कर देखा तो उन्हे वहंा पिकअप वाहन मिला जिस पर 2 व्यक्ति चालक सरफराज व तालिब मिले पकड़े गए पिकअप वाहन को चेक किया गया तो वाहन मे आम की लकड़ियां रखी है। जिनको गिना गया तो कुल 35 डॉट लकड़ियां आम की पायी गयी। जिसके संबंध में कागजात तलब किए गए तो वह दिखाने में नाकाम रहे। जिस पर पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से की गयी पूछताछ में उन्होने बताया कि यह आम की लकड़ियां मेरे साथ बैठे तालिब की है। इन्होंने ही ये लकड़ियां खरीदी है। हम इन लकड़ियों को आज गागलहेडी आरा मशीन में लेकर जा रहे थे। पकड़े गए व्यक्ति तालिब से लकड़ियों के संबंध में पुछताछ की गई तो उसने बताया कि यह लकड़ियां मैने शब्बू पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार से खरीदी है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया है। वहीं मामले में शब्बू की तलाश जारी है।

Next Post

महंगाई से राहत: केंद्र सरकार की सौगात, 200 रुपये सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर

नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को महंगाई से लोगों को राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की। इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन भी देगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग […]

You May Like