पेपर लीक मामले में अब एलआईयू की भी रहेगी नजर, कैबिनेट में निर्णय

News Hindi Samachar
देहरादून: पेपर लीक होने के बाद गृह विभाग ने भी एलआईयू को अभियान में शामिल कर लिया है। वहीं, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बताया कि कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि भर्तियों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जल्द ही एक सख्त नकल विरोधी कानून लाया जाएगा। जिसमें दोषी को उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही, इस कार्य में अर्जित की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा लेखपाल की परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाएगा। इसकी तारीख 12 फरवरी घोषित कर दी गई है। कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में इसके लिए आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना होगा। न ही इसके लिए कोई फीस देनी होगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की बसों में अभ्यर्थियों को किराया नहीं देना होगा। अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र ही उनका यूटीसी की बसों में टिकट माना जाएगा।
Next Post

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई स्थगित करने के दिये निर्देश

नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, गरिमा दसौनी और अभिनव थापर को कुछ हद तक राहत देते हुए उनके खिलाफ चल रही पुलिस कार्रवाई को फिलहाल स्थगित कर दिया है। साथ ही राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई […]

You May Like