प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कचरा उठा कर दिया स्वच्छता का संदेश

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का उदघाटन करने के साथ ही देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। परियोजना के तहत निर्मित सुरंग का निरीक्षण करने के दौरान कुछ कचरा देखा तो वे खुद को रोक न सके और उसे उठाना शुरू कर दिया। दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के समीप बने एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग के साथ बने पांच अंडरपास का प्रधानमंत्री ने आज उद्धाटन किया। उद्धाटन के बाद वह सुरंग का निरीक्षण कर रहे थे और वहां बनी कलाकृतियों को देख रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर सुरंग में कुछ कचरे पर पड़ी, उन्होंने झुक कर कचरे को उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का कचरा उठाने वाला वीडियो वायरल हो गया है। उल्लेखनीय है कि प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग समेत पांच अंडरपास को देश को समर्पित किया। आज से यह आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इससे प्रगति मैदान और आसपास की सभी सड़कों पर आवागमन सुगम होगा। लोग बिना जाम का सामना किये समय पर अपनी मंजिल पर पहुंच सकेंगे।
Next Post

पंत पार्क में कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया एक दिवसीय उपवास

हल्द्वानी: मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का चारों तरफ विरोध हो रहा है। 2 दिन पूर्व हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया, उसके विरोध में आज हल्द्वानी के पंत पार्क में कांग्रेस पदाधिकारियों ने एक दिवसीय उपवास रखा। कांग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार […]

You May Like