बांग्लादेश ने भारत के सामने चार विकेट पर 226 रनों का लक्ष्य रखा, फरगना हक 107 रन की पारी खेली

News Hindi Samachar

मीरपुर:  सलामी बल्लेबाज फरगना हक के अपने पहले शतक की मदद से बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां चार विकेट पर 225 रन बनाए।

Next Post

कोलंबिया में सैन्य अड्डे के पास कार में विस्फोट, दो की मौत, चार सैनिक घायल

बोगोटा:  कोलम्बिया के शहर अरौका में नारांजितोस सैन्य अड्डे के पास विस्फोटकों से भरी एक कार में विस्फोट होने से, दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य सैनिक घायल हो गए। अरौका के गवर्नर विलिंगटन रोड्रिग्ज बेनावाइड्स ने शनिवार को यह जानकारी दी। अरौका सरकार द्वारा ट्विटर पर […]

You May Like